इंडियन नेवी एनएआईसी भर्ती – नवल अर्मामेंट इंस्पेक्शन एंट्री स्कीम – इडियन नेवी ने स्थायी आधार पर अविवाहित पुरूष उम्मीदवारों के लिए नवल अर्मामेंट इंस्पेक्शन एंट्री स्कीम जून 2017 के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 19 नवंबर 2016 से 09 दिसंबर 2016 तक आनॅलाइन आवेदन कर सकते है। इंडियन नेवी एनएआईसी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।
पद – नवल अर्मामेंट इंस्पेक्शन एंट्री स्कीम (एनएआईसी)
पद – नवल अर्मामेंट इंस्पेक्शन एंट्री स्कीम (एनएआईसी)