शिमला: स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवम परिवेक्षक संग हिमाचल प्रदेश ने सरकार के 120 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों की भर्ती के फैसले का स्वागत किया है.
संघ ने एक वक्तव्य में कहा की स्वास्थय निदेशक हिमाचल प्रदेश डॉक्टर ङी. ऐस. गुरंग के साथ हुई बैठक मेँ रखी गई विभिन्न मांगोँ मेँ से एक मांग सरकार द्वारा पूरी कर दी गई है जिसके तहत 120 पद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों की भर्ती को कैबिनेट ने स्वीकार कर दिया है