Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नौकरी के लिए इंटरव्यू टिप्स, मुख्‍य बातें, इंटव्‍यू में क्‍या न बोले, महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न, अासान जवाब

नौकरी के लिए इंटरव्यू टिप्स, मुख्‍य बातें, इंटव्‍यू में क्‍या न बोले, महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न, अासान जवाब, चर्चा के लिए कुछ टिप्‍स

आपकी छवि ही आपको इंटरव्यू में सफलता की सीढ़ी तक लेकर जाती है। इंटरव्यू के दौरान कुछ बातें बहुत जरूरी होती है जो आपके इंटरव्यू की परफॉरमेंस को बहुत शानदार बना देती है। इंटरव्यू में जाने पर ध्यान देने योग्य बातें जो आपके साक्षात्कार में चयन को बहुत प्रभावित करती है।
ग्रुप डिस्कशन के दौरान हमारा आत्मविश्वास बहुत जरूरी होता है। समूह चर्चा में कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है जो आपके इंटरव्यू परफॉरमेंस में सकारात्मक प्रभाव डालता है।

इंटरव्यू में ध्यान देने वाली मुख्य बातें-  


  • अपने पहनावे पर ध्यान दें
सबसे पहली बात आपको यह ध्यान रखनाा चाहिए कि आपका पहनावा कैसा है, जो भी कपडे आप पहने वह साफ सुधरे होने चाहिए। इंटरव्यू में जाते समय चमकीले कपड़े पहनने से परहेज करेंं, आप किस पद के लिए इंटरव्यू देने जा रहे है। इसके अनुसार भी कपड़ों का चयन बहुत जरूरी होता है, जैसे अगर आप किसी मेकेनिक पद के लिए इंटरव्यू देने जा रहे है तो प्रोफेशनल टाइप के कपडे न पहन जाएं।
  • आपके रिज़्यूम की क्वालिटी –
इंटरव्यू लेने वाले के सामने आपके द्वारा दिया रिज़्यूम ही होता है, जो उसे आपके बारे में जानकारी देता है। इसलिए आप जब भी इंटरव्यू के लिए जाये रिज़्यूम की नयी जीरोक्स कॉपी लेकर जाए और आप जिस पद के लिए इंटरव्यू देने जा रहे है। इसी के अनुसार रिज़्यूम में बदलाव कर लें। अगर आप सेल्समेन के लिए इंटरव्यू देने जा रहे है तो ट्रैवलिंग हॉबी दे सकते है।
  • आपका समय प्रबंधन –
इंटरव्यू जाते समय सबसे अहम बात आपका समय होता है, अगर आपको किसी निश्चित समय में आने के लिए कहा गया है तो आप कोशिश करे की आप पांच मिनट पहले उस स्थान पर पहुंच जाए, इससे आपका समय के प्रति लगाव नजर आता है।
  • आपका शार्ट व्यू प्रोफाइल हो –
इंटरव्यू के दौरान इस बात का ध्यान रखे की आपसे जितना पूछा जाये उसका उत्तर कम शब्दों में पूरा दे, कहने का मतलब यह है की अक्सर आप लोग जो पूछा जाता है, उसका उत्तर न देकर उसी से रिलेटेड बाते बताने लग जाते है पर ऐसा नहीं करें, आगे वाला जो आपसे पूछ रहा है, उसे ध्यान से सुने और सिर्फ उसी का उत्तर दें।
  • माईन्ड में इंटरव्यू प्रोसेस रन करें –
इंटरव्यू में जाने से पहले इंटरव्यू का प्रोसेस रन करे अक्सर आपके साथ ऐसा होता होगा। जैसे आपसे अचानक कुछ प्रश्न पूछा जाता है, लेकिन आपके अंदर वह एबिलिटी होते हुए भी आप उस वक्त नहीं बोल पाते है। इसलिए कुछ प्रश्‍न के उत्तर पहले से ही खुद से करे की आप वहां क्या बोलेंगे।

इंटरव्‍यू में क्‍या बोले क्‍या न बोले


  • इंटरव्यू के समय नर्वस न हो –
हमेशा यह सोचकर इंटरव्यू देने जाये कि आपको क्वालिटी को आगे वाले के सामने रखना है, इंटरव्यू में कभी नर्वस न हो, इंटरव्यू के दौरान आपका पैर हिलाना, आपका इधर-उधर देखना नर्वसनेस को दर्शाता है।
  • इंटरव्यू के समय बुराई न करें –
इंटरव्यू के दौरान किसी कि भी बुराई न करेंं, भूलकर भी अपनी पूर्व कम्पनी या वहां के बॉस या वहां के लोगों कि बुराई न करे और न ही कोई नकारात्मक बात करें।
  • इंटरव्यू के समय पॉजिटिव रहें –
इंटरव्यू के दौरान मन में कोई भी नकारात्मक विचार न रखे| मन में ऐसा संदेह बिल्कुल भी न लाएं कि इंटरव्यू अच्छा नहीं होगा| अच्छे इंटरव्यू के लिए पॉजिटिव व्यवहार बनायें रखें। इंटरव्यू के दौरान किसी भी तरह की नेगेटिव बात न करें।
  • इंटरव्यू के समय सैलरी के बारे में न पूछे –
इंटरव्यू में सैलरी के बारे में कभी न पूछे। यह पूछना यह दर्शाता है कि आपको कंपनी मे कार्य से ज्यादा सैलरी में रूचि है, लेकिन जब इंटरव्यू लेने वाला आपसे सैलरी के बारे मे पूछे तब आप योग्यता के आधार पर मांग कर सकते है।
  • इंटरव्यू के समय अपना उत्तर स्पष्टीकरण के साथ दे –
इंटरव्यू के समय पूछे गए उत्तर में स्पष्टीकरण होना चाहिए, घुमा-फिरा कर बातें कभी भी न करें|

इंटरव्‍यू में पूछे जाने वाले महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न


  • अपने बारे में बताइए-
इंटरव्यू में सबसे पहला प्रश्‍न होता है कि आप अपना परिचय दीजिए। परिचय की शुरुआत आप अपने नाम, अपना फैमिली बैक्ग्रॉउंग, प्रोफेशनल उपलब्धियों से करते हुए और कम शब्दों में अपने बारे में ज्यादा उपयोगी जानकारी दे सकतेे है।
  • कितने साल काम का अनुभव –
जिस पद के लिए आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं। इससे संबंधित पुराने अनुभवों के बारे में बताएं, अगर पद से संबंधित कोई अनुभव नहीं है तो उससे संबंधित कार्यों का जिक्र करें।
  • आप नई नौकरी क्यों ढूंढ रहे हैं –
इसमें आप यह कह सकते है कि “आप नए अवसर तथा नई चुनौतियाँ की तलाश में है। आप कुछ विशेष करना चाहते है, इसका अवसर पिछ्ली जॉब में नहीं मिल सकता था।
  • आप यहांं काम करना क्यों चाहते है –
इस प्रश्‍न का उत्तर देने के लिए आप संस्थान के प्रति लगाव व छुकाव को जाहिर करे, संस्थान की जो भी जानकारी प्राप्त की है, उसे बताते हुए यह भी बताये की आपके द्वारा कंपनी को कैसे फायदा मिल सकता है। इसे कुछ इस तरह से पेश करें कि लगे आप इस संस्थान में लंबे समय तक जुड़ने के लिए आए हों। अगर आप यह बोल रहे है। कि इस कंपनी में आना मेरा सपना है तो यह याद रखे की उस संस्थान के बारे में मोटी-मोटी जानकारी अवश्य रखेंं।
  • यहां के बारे में क्या जानते है –
आप जहां इंटरव्यू देने जा रहे है, उस संसथान की जानकारी रखे जैसे, संस्थान का पूरा नाम, वह क्या डील करता है, वहां का हेड-क्वाटर कहां पर है आदि।

इंटरव्‍यू प्रश्‍न और उनके अासान जवाब


  • इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्‍न उत्तर
इंटरव्यू टिप्स : यह प्रश्‍न आपके बारे में पूछा गया है, इसमें आप अपना नाम व अपनी क्वालिफिकेशन अपनी क्षमताओ के बारे में बताएँगे। हम आपको बता रहे है किस तरह से इन सवालों का उत्तर देना है।
Good Morning Sir.
First of all, I would like to thank you for giving me an opportunity to introduce myself.
My Name is Prakash mishra. I am from Rajasthan. At present, I stay in UP (delhi).
I am pursuing B.Tech from graphics Era University.
I have completed my 10th and 12th From Government School.
There are three members in my family.
My parents are the government servant.
I am fond of Teaching, Watching news, listing to music, Surfing on search engine.
My strengths are good worker, confident attitude, and Positive attitude.
My weakness is that I am not comfortable until I finish my work in the given time.
That’s all about me. Thank you Sir.

Hello Sir,
First of all, I would like to thank you for giving me this wonderful opportunity to introduce myself.
My self Sushma. I am staying at mumbai.
I have completed 10th from Swami Vivekanand Highschool. My 12th from Kasturi College and B.Com appears also from the same college.
There are four members in my family. My father, mother, brother including me,
Father is an employee in Pvt. Company. Mother is a homemaker. Younger brother works in PVT. LTD Company.
My hobbies are listen songs and planning about future.
My goal is a success in my profession.
As a fresher, I don’t have any experience but I will prove once the opportunity comes.
It’s all about me sir. Thank you very much.

  • Why have you had so many jobs?
I want to improve my knowledge as well as skills. I can’t see many jobs it’s a steps to improve my knowledge.
Even though I am a fresher right now, but reading all experiences mentioned here, I am scared for my career for now only.
In my experience out of 10 years change four companies. That to growth reason and learn new things in new environment.

  • Why did you resign from your previous job?
I am happy with the company and job, but the career growth is milled. Because my organization is small no chance to get promotion increments.
I am looking for a better opportunity.
Tell me something about our company?
ABC Corporation is one of the largest IT Company in the world. The founders of ABC Corporation are XYZ. It is one of the largest software markers with Microsoft. The work environment of the company is good. People feel proud to be part of company as company provides to their employees full support in professional front. So, I have a good opportunity to prove my talent.
It is a very good company in IT field. Environment of the company is good. Employees are feeling free to work in the company. Many branches are there across the world. I would like to take a part of the company if I got an opportunity. Thanking you for giving opportunities to describe about your company.

  • What are your strengths and weaknesses?
Strength– Positive attitude, punctuality, thinking power, open minded, responsible and easily handled person.
Weakness– Weakness like I am so emotional, easily trust person, frank behavior.
Strength – I am a hard worker I never keep down myself in any situation I always try to give my 100% to complete my work on time with full honesty and dedication.
Weakness – I doesn’t feel comfortable until I finished my work.

इंटरव्‍यू में समूह – चर्चा के लिए कुछ टिप्‍स


  • समूह-चर्चा में ध्यान देने वाली बातें
ग्रुप डिस्कसन के समय आप पॉजिटिव सोच के साथ अपनी बात को कहेंगे और ऐसा टॉपिक जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है या अधूरी जानकारी है, उसे ग्रुप डिस्कसन के समय अपने टॉपिक में न लाए।
  • India needs good leaders
Hello sir,
In my point of view, India needs good leader. Nowadays people are no aware of politics.
India needs a good leader because the corruption in India increases day by day. So if the leader is strong than he doesn’t allow anyone to do whatever they want to do. The good leader must have the quality of controlling the whole organisation come under him and take decision in the favor.
Yes, of course, we need well-educated politician but the first quality we need in our politician is honest passion actuality towards our nation.
आप इसी बात को अपनी भाषा में दूसरी तरह से भी कह सकते है, आप अपने विचार में किसी महान व्यक्ति के किसी कोटेशन का यूज़ भी कर सकते है।
Hi friends.
Nice topic to discuss according to my opinion.
India must need a good educated leader to grow our nation. Our ancestors said that ‘Education is the power’ some people are saying that why we need educated leader only why can’t experience person.
In our generation most of the people’s mind is need only for money. So they people decided to vote for which politicians can give high money while in election times. I request all people to choose good leader for our country to improve.

  • What voters should be allowed NOTA ((None of the above)?
इस तरह के टॉपिक के लिए आपको उस टॉपिक की जानकारी होना जरुरी है,  आप इस तरह की जानकारी समाचारों से, अख़बार पढ़कर इकट्टा कर सकते है। इस तरह के टॉपिक पर डिसकस करते वक्त आपको आम जनता के व्यूज पर भी ध्यान देना चाहिए की उन सब की क्या सोच है। इस बारे में ,इसे भी आप अपने टॉपिक का हिस्सा बन सकते है।
Hello my all friends…
First, it will tell the public what is NOTA, this is what happens.
According to me, NOTA are a good decision from election. NOTA are very useful to the voter. If the voter thinks candidates are not eligible to as a leader then voter choice is nota. If NOTA vote is higher then ec will be re-conduct the election but in this time.
By NOTA all of us get the chance to present their views, with the help of NOTA we have public view therefore nOTA is very useful for voter and public.
Hello sir…
NOTA are a good choice for public to reject the undeserving candidates. It is the best way to select the best one who can be helpful or beneficial to the public. In case, public is not interested in standing candidates they have a chance to raise the voice for perfect.

इंटरव्‍यू में सफलता के मंत्र


  • अपने इरादों को मजबूत रखे, प्रयास न छोड़े 
आप अगर इस इंतजार में रहेंगे कि सब कुछ अपने आप ही आपको हासिल होगा। तो शायद आप सारी जिंदगी इंतजार ही करते रह जाएंगे, क्योंकि संयोग हमेशा तो नहीं हो सकता है। इसलिए किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कोशिश करते रहे हार न मानें।
  • अपनी विफलताओं से सीखे, निराश न हो –
आप जब कोई भी काम करते है तो सफलता आपको एकदम नहीं मिलती है, विफलता ही आपको सफलता की और ले जाती है। इससे आपको यह पता चलता है कि आपका लक्ष्य आपसे कितनी और दूर है। इसलिए असफलता के कारणों को जानकर दुगुने उत्साह से पुनः प्रयास करता है।
  • कार्य में लगन और उत्साह भाव रखें –
कार्य करने के लिए लगन और उत्साह एक ईंधन की तरह कार्य करते है। आपके कार्य में यह तभी आएगा जब आपमें कार्य के प्रति समर्पण और चाहत का भाव होगा, जीतने वाला धैर्य से काम लेता है, क्योंकि सफलता समय मांंगती है।
  • दूसरों की नकल न करें-
हर मनुष्य में अपनी कोई न कोई कला होती है। हम लोग दूसरों की नक़ल करते रहने से अपना वास्तविक स्वरूप खो देते है, इसलिए अपनी क्षमताओ को पहंंचाने हुए सफलता की और बढ़े।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Popular Posts