Advertisement

मिजोरम पुलिस में 20 कांस्टेबल (यूबी) के पदों पर भर्ती का मौका : अंतिम तिथि 12/10/2015

मिजोरम पुलिस ने स्थायी आधार पर कांस्टेबल (यूबी) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
पद: – कांस्टेबल (यूबी)
स्थान: – मिजोरम (आइजोल)

बिहार स्‍टेट ओवर्सीज एम्‍प्‍लोयमेंट ब्‍यूरो में 12 लेखाकार, सलाहकार एवं सहायक पदों पर सीधी भर्ती का मौका – ऑनलाइन आवेदन

रोजगार एवं प्रशिक्षण निदेशालय के तहत बिहार स्‍टेट ओवर्सीज एम्‍प्‍लोयमेंट ब्‍यूरो ने स्थायी आधार पर लेखाकार, सलाहकार एवं सहायक के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
पद: – लेखाकार, सलाहकार एवं सहायक

भर्ती विज्ञापन के लिये यहां क्लिक करें। ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें : अंतिम तिथि 27/10/2015

भर्ती ब्‍यौरा – भारतीय सेना ने स्थाई कमीशन के अनुदान के लिए स्नातक विवाहित / अविवाहित पुरुष इंजीनियरिंग की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। 123 तकनीकी स्नातक पाठयक्रम भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून (उत्तराखंड) में जुलाई 2016 में शुरू होगा।

उत्तरी विद्युत वितरण कंपनी में 164 सहायक इंजीनियर पदों पर वैकेंसी : अंतिम तिथि 15/10/2015

उत्तरी विद्युत वितरण कंपनी तेलंगाना लिमिटेड (TSNPDCL)  ने स्थायी आधार पर सहायक इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
पद: – सहायक इंजीनियर

फील्ड ओर्डिनन्‍स डिपो में 37 फायरमैन, ट्रेड्समेन और एमटीएस के पदों पर वैकेंसी

9 फील्ड ओर्डिनन्‍स डिपो (डीआअरडीओ का एक हिस्सा) ने स्थायी आधार पर फायरमैन, ट्रेड्समेन और एमटीएस के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
पद: – फायरमैन, ट्रेड्समेन और एमटीएस

गन एंड शैल फैक्टरी में 09 इंजीनियर, फिटर और परीक्षक के पदों पर भर्ती शुरू : अंतिम तिथि 19-अक्टूबर -2015

गन एंड शैल फैक्टरी (GSF) ने स्थायी आधार पर लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
विकलांग उम्मीदवारों के लिए विशेष भर्ती अभियान
पद: – लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)

एनआईटी रायपुर में 45 तकनीकी सहायक एवं लैब / कार्य सहायक पदों पर भर्ती का मौका

राष्ट्रीय संस्थान प्रौद्योगिकी रायपुर (एनआईटी रायपुर) ने स्थायी आधार पर तकनीकी सहायक और प्रयोगशाला / कार्य सहायक के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
पद: – तकनीकी सहायक और प्रयोगशाला / कार्य सहायक
स्थान: – रायपुर (छत्तीसगढ़)

दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी में 201 सहायक इंजीनियर पदों पर भर्ती शुरू : अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2015

दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी तेलंगाना लिमिटेड (TSSPDCL) ने स्थायी आधार पर सहायक इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
पद: – सहायक इंजीनियर
स्थान: – तेलंगाना (हैदराबाद)

कोच्चि मेट्रो रेल में 188 ट्रेन ऑपरेटर एंड इंजीनियर्स पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर : अंतिम तिथि: – 21 अक्टूबर 2015

कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) ने स्थायी आधार पर ट्रेन ऑपरेटर, मेनटेनर और इंजीनियर्स के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
पद: – ट्रेन ऑपरेटर, मेनटेनर और इंजीनियर्स

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका,300 पदों पर भर्ती,तैयार रहें

चंडीगढ़, अगले महीने यूटी प्रशासन 300 से अधिक सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। कई साल बाद यूटी प्रशासन में इतने बड़े स्तर पर स्थायी भर्ती की जाएगी।यूटी फाइनेंस डिपार्टमेंट की मंजूरी के बाद क्लर्क और स्टेनोग्राफर की भर्ती प्रक्रिया अगले महीने से शुरू कर दी जाएगी।

10 पास से लेकर स्‍नातक पास के‍ लिए बंपर भर्ती, सैलरी 20000 रूपए तक : लास्ट डेट : 16 अक्टूबर 2015

एजुकेशन डेस्क। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने विभिन्न शहरों के लिए 119 पदों पर जॉब्स अनाउंस किए हैं। ये जॉब्स ट्रेड्समैन मेट/ फायरमैन और लोअर डिविजनल क्लर्क के लिए हैं। इन जॉब्स के लिए क्वालिफिकेशन 10वीं पास मांगी गई है। कैंडिडेट जाब के लिए 16 अक्टूबर 2015 तक अप्लाइ कर सकते हैं।
पोस्ट : ट्रेड्समैन मेट, 55

इंस्‍पेक्‍टर के पद पर भर्ती, सैलरी 34,800 : अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2015

नई दिल्‍ली (टीम डिजिटल)। इंडो तिब्बत बॉर्डर फोर्स ITBP ने इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती निकाली है। इन पदों की संख्‍या 15 है। आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता हिंदी या इंग्‍लिश में ग्रेजुएट निर्धारित की गई है।

भर्ती 94 व्यापार प्रशिक्षुओं – मध्य रेलवे : Last date 08/10/2015

पद का नाम: व्यापार प्रशिक्षुओंरिक्ति की संख्या: 94 पोस्टवेतनमान: रु। 7002 / – (प्रति माह)

अच्छी खबर: हिमाचल परिवहन निगम में 600 पदों पर भर्ती

हिमाचल पथ परिवहन निगम में जल्द कंडक्टरों की भर्ती होगी। परिवहन निगम ये पद या तो आउटसोर्स के तहत भरेगा या फिर कमीशन के तहत रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। निगम प्रबंधन ने इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर ली है। अब मामला प्रदेश सरकार को भेजा जाना है। परिवहन निगम में परिचालकों के 600 पद खाली चल रहे हैं।

वित्त मंत्रालय में निकली 123 पदों पर भर्ती : Last Date 20/10/2015

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार वित्त मंत्रालय में 123 पदों पर रिक्तियां भरने के लिए ग्रुप बी तथा सी के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए है। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन 20.10.2015 से पहले दे सकतें है।

ओडिशा में 427 पदों पर भर्ती, करें आवेदन : अंतिम तिथि 30/10/2015

ओडिशा स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन ने जुनियर क्लर्क व जुनियर अस्सिटेंट के पदों पर नौकरीयों का पिटारा खोला है। आवेदन के लिए आवेदक की शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विवरण देखें-

हाईकोर्ट में PA के पदों पर सीधी भर्ती, 34000 सैलरी : Last date 01/10/2015

दिल्ली हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका आया है। पर्सनल असिस्टेंट (पीए) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए फॉर्म जारी किए गए हैं।
विज्ञापित पदों पर चयनित आवेदकों को वेतनमान स्वरूप 9,300 रुपये से 34,800 रुपये प्रतिमाह एवं 4,600 रुपये ग्रेड पे दिए जाने का प्रावधान है।

दिल्ली परिवहन निगम लिमिटेड ड्राइवर्स के पदों पर भर्ती शुरू : अंतिम तिथि 31/10/2015

नई दिल्ली, दिल्ली परिवहन निगम लिमिटेड के द्वारा एक वर्ष के अनुबन्ध के आधार पर ड्राइवर्स के पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये है। इस पद हेतु पात्रता मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 उत्तीर्ण तथा तीन वर्ष का हैवी मोटर ड्राइविंग लाइसेन्स होना अनिवार्य है।

हरियाणा SSC में 1327 वेकन्सी निकलीं : अंतिम तिथि 21/10/2015

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में बहाली निकली हैं, योग्य उम्मीदवार 21 ओक्टुबर से पहले अप्लाई करें.रिक्त पदों की संख्या – 1327 पद

झारखंड ऊर्जा विकास निगम में 597 एसबीओ, लाइन मैन, इंजीनियर और ऑपरेटर पदों पर भर्ती शुरू – ऑनलाइन आवेदन

झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (JUVNL) ने अस्थायी आधार पर एसबीओ, लाइन मैन, इंजीनियर और ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
पद: – एसबीओ, लाइन मैन, इंजीनियर और ऑपरेटर

जम्मू-कश्मीर में पुलिस भर्ती, 4000 जवान होंगे भर्ती : अंतिम तिथि 15/10/2015

जम्मू-कश्मीर में राज्य सरकार ने पुलिस में 4000 जवानों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। पुलिस में भर्ती होकर देश सेवा के लिए जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरी मौका है। जम्मू -कश्मीर के युवाओं के अलावा भी आवेदक भर्ती के लिए आवेदन कर सकतें है। पुलिस भर्ती के विषय में और जानकारी नीचे पोस्ट में देखें। 

रत्नाकर बैंक लिमिटेड (RBL Bank) भर्ती 2015-01 रिक्ति – वरिष्ठ प्रबंधक – Graduate/ Post Graduate

रत्नाकर बैंक लिमिटेड (आरबीएल बैंक) भर्ती अधिसूचना के माध्यम से वरिष्ठ प्रबंधक की भर्ती के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। पूरा करने वाले उम्मीदवारों को Graduate/ Post Graduate रत्नाकर से नई भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं बैंक लिमिटेड (आरबीएल बैंक)

नगर निगम भर्ती बोर्ड, उत्तरप्रदेश द्वारा 40000 सफाई कर्मियों के पद पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी

नगर निगम भर्ती बोर्ड ने सफाई कर्मियों के विभिन्न 40000 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.  पद हेतु पात्र उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों सहित 19 अक्तूबर, 2015 तक आवेदन भेज सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि: 
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 19 अक्तूबर, 2015

UPSSSC के दुवारा 1377 पदों पर अवर अभियंता, मानचित्रक, मैकेनिक की भर्ती परीक्षा 2015

UPSSSC के दुवारा 1377 पदों पर अवर अभियंता, मानचित्रक, मैकेनिक की भर्ती परीक्षा 2015

कुल पद: 1377

इंजीनियर ट्रेनी - Engineer Trainee vacancy in WAPCOS last date 12th Oct-2015

Water & Power Consultancy Services (India) Limited (WAPCOS)(A Government of India Undertaking)
Kailash, 5th Floor, 26, Kasturba Gandhi Marg, New Delhi - 110001.
Published by http://sarkarinaukri2day.blogspot.com/Advertisement for Engineer Trainee (Civil / Electrical)
WAPCOS Limited, (A Government of India Undertaking),intends to fill up the post of Engineer
Trainee (Civil / Electrical) :
  • Engineer Trainee (Civil / Electrical) : 25 posts (Civil-20, Electrical-5), Age : 30 years as on 31/08/2015, Pay : @ Basic Rs.16400/- in the pay scale of Rs. 16400 - 40500 (IDA), HRA, IDA plus perks upto Rs.5000/-.  Candidates should have been appeared in GATE 2014.

UPTET news