राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के नवीन
ग्राम पंचायतों हेतु स्वीकृत पंचायत कर्मी/ सचिव पद पर भर्ती हेतु वांछित
आर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से 15 जुलाई 2015 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। उक्त पद हेतु इच्छुक योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र कार्यालय जिला पंचायत नारायणपुर में 15 जुलाई तक स्पीड पोस्ट
Govt,Jobs,PO,Banks,Police,Police Defence Army Jobs,Principal,Probationary,Officer,posts,in,SBI,April-2015,Project,Engineer,posts,in,CDAC,Mohali,April-2015,PSC,PSC SSC UPSC Board Vacancy,PSU,PSU CPSU Jobs,pune,punjab,Radiographer,Railway,Rajasthan,Rashtriya,Sanskrit,Sansthan,Teacher,posts,April-2015,RBI,RCFL,Registrar,RITES,RPSC,मैं,भर्तियां,279,से,ज्यादा,पदो,पर,आवेदन,करे,:,अप्रैल,2015,SAIL,SBI,के,ग्रामीण,बैंक,में,क्लर्क,की,भर्ती,Scientist,Scientist,posts,in,CSIR,CEERI,April,-,2015,Scientist Jobs
Important Posts
Advertisement
Indian Army recruitment In Ambala On 21 to 30 July
चंडीगढ़, 11 जुलाई,2015(abtaknews.com) सेना भर्ती कार्यालय अम्बाला द्वारा
राजीव गांधी खेल स्टेडियम, अम्बाला शहर में अम्बाला, यमुनानगर,
कुरूक्षेत्र, करनाल, कैथल, पंचकूला जिलों व केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़
के युवकों की सेना में भर्ती के लिए 21 से 30 जुलाई तक खुली भर्ती रैली का
आयोजन किया जायेगा।
कांग्रेस सरकार ने ‘‘पिछले दरवाजे’’ से 90 हजार कर्मचारियों की भर्ती की: खट्टर
हिसार।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बेरोजगारी को गंभीर समस्या
करार देते हुए यहां आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकार ने बिना किसी नियम
का पालन किए ‘‘पिछले दरवाजे’’ से करीब 90 हजार कर्मचारियों की भर्ती की।
IBPS देखेगा RRB की भर्ती प्रक्रिया का मैनेजमेंट
सरकार ने कहा कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) रीजनल रूरल बैंकों (RRB) के लिए सभी प्रकार की डायरेक्ट नियुक्तियों की जिम्मेदारी संभालेगा। जिससे (RRB) में निष्पक्ष भर्ती सुनिश्चित हो सके। इसके साथ-साथ सरकार ने स्केल वन पद पर आवेदन के लिए उम्र सीमा दो साल बढ़ाकर 30 साल कर दी है। वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया कि सरकार को कैंडिडेट्स, आरआरबी और नाबार्ड से नियुक्ति प्रक्रिया में कमियों की कई शिकायतें मिली थी।
इंडिया आर्मी में हो रही है भर्ती, करें देशसेवा
देहरादून: भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है, महिलाएं-पुरूष दोनों कर सकते हैं आवेदन।
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। पदों की कुल संख्या 18 है। इसमें टे्रड्समैन (मेट) और फायरमैन के पद शामिल है। इन पदों के लिए पुरूष व महिलाएं दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। पदों की कुल संख्या 18 है। इसमें टे्रड्समैन (मेट) और फायरमैन के पद शामिल है। इन पदों के लिए पुरूष व महिलाएं दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
2708 सरकारी पदों पर सीधी भर्ती, ऑनलाइन करें Apply
चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में विभिन्न
श्रेणियों के 2708 पदों की सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए
हैं। ऑनलाइन आवेदन 23 अक्तूबर 2015 से 23 नवंबर 2015 सायं 5 बजे तक वैबसाइट
www.hssc.gov.in पर किया जा सकता है। इसके उपरांत वैबसाइट लिंक उपलब्ध
नहीं होगा।
दारोगा भर्ती परीक्षा-2011 में आरक्षण का पेंच
लखनऊ। नागरिक पुलिस और पीएसी में 4010 दारोगाओं की भर्ती में अब आरक्षण पेंच फंस गया है। अभ्यर्थियों ने इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है और आरोप लगाया है कि महिलाओं व कुछ अन्य वर्गों को क्षैतिज आरक्षण के तहत आरक्षित कोटे में चयनित करने के बजाए सामान्य व अनारक्षित सीटों पर चयनित किया गया है। कोर्ट ने इस पर राज्य सरकार और पुलिस भर्ती बोर्ड से 21 जुलाई तक जवाब मांगा है।
सेना में भर्ती होना है, चले आओ नारनौल, आज से खुली भर्ती शुरू
चरखी दादरी भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल राजेश शर्मा ने
पत्रकारवार्ता में कहा कि सेना भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होती
है इसलिए युवा किसी व्यक्ति या गिरोह के झांसे में न आएं। भर्ती प्रक्रिया
में बॉयोमीट्रिक और कंप्यूटर का इस्तेमाल होगा।
आईबीपीएस लेगा आरआरबी परीक्षाएं, उम्र बढ़कर 30 हुई
नई दिल्ली। रीजनल रूरल
बैंक (आरआरबी) की चयन प्रक्रिया को साफ-सुथरा बनाने के लिए सरकार ने
शुक्रवार को कहा कि अब इंस्टीटयूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस)
इन बैंकों के लिए सभी प्रत्यक्ष भर्तियों का संचालन करेगा।
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) की भर्ती 2015-02 रिक्ति – जूनियर / सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर – 42,000 वेतन – एमबीबीएस, पीजी डिप्लोमा
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) भर्ती
अधिसूचना के माध्यम से जूनियर / सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की भर्ती के लिए
एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। एमबीबीएस पूरा कर लिया है, जो उम्मीदवारों,
पीजी डिप्लोमा से नई भर्ती की अधिसूचना के लिए आवेदन कर सकते हैं भाभा
एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क)।
ईस्टर्न नवल कमांड विशाखापटनम (ENCV) भर्ती 2015-219 रिक्ति – अधीक्षक, स्टोर कीपर – 20,200 वेतन – 12 वीं क्लास, स्नातक
ईस्टर्न नवल कमांड विशाखापटनम (ENCV)
भर्ती अधिसूचना के माध्यम से अधीक्षक, स्टोर कीपर की भर्ती के लिए एक भर्ती
अधिसूचना जारी की है। 12 वीं कक्षा पूरा करने वाले उम्मीदवारों, स्नातकों
से नई भर्ती की अधिसूचना के लिए आवेदन कर सकते हैं ईस्टर्न नवल कमांड
विशाखापटनम (ENCV)।
ओएनजीसी ने विभिन्न 332 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की
तेल एवं प्राकृतिक गैस लिमिटेड (ओएनजीसी) ने विभिन्न 332 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 24 जुलाई 2015 से पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
सेना में भर्ती के लिए अब कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जालंधर: सैनिक भर्ती रैली में उम्मीदवारों की भीड को देखते हुए और उसे नियंत्रित करने के लिए सेना ने अब भर्ती रैली में शामिल होने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया है।
इरकॉन में 10 सहायक अधिकारी व कार्यालय अधीक्षक पदों पर भर्ती शुरू – ऑनलाइन आवेदन
भर्ती ब्यौरा – इरकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेज लिमिटेड (इरकॉन आइएसएल) ने स्थायी आधार पर सहायक अधिकारी व कार्यालय अधीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
पुलिस डिपार्टमेंट में बंपर भर्ती, करें आवेदन
नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। झारखंड पुलिस डिपार्टमेंट ने वैकेंसी निकाली है। ये पद हवलदार, क्लर्क, कांस्टेबल और कई अन्य के लिए है। कुल पदों की संख्या 2,678 है। यह वैकेंसी केवल सेवानिवृत सैन्य कर्मी के लिए है।
विशेष भर्ती अभियान में अभी तक 43 हजार से अधिक पद पर भर्ती
विशेष भर्ती अभियान में अनुसूचित-जाति, अनुसूचित-जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के बेकलॉग पदों की पूर्ति के तहत अभी तक 43 हजार 509 पद पर भर्ती की गयी है। शेष बेकलॉग 17 हजार 173 पदों में से 11 हजार 675 पद पर भर्ती प्रक्रियाधीन हैं। पूर्ति वाले पदों में 12 हजार 602 अनुसूचित-जाति, 23 हजार 105 अनुसूचित-जनजाति और 7,802 अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं।
सेना किन्नौर के पोवारी में भर्ती करेगी 600 पोर्टर
भारतीय सेना 15 जुलाई को जिला किन्नौर के पोवारी में 179 दिनों के लिए 600 र्पोटरों की अस्थाई तौर पर भर्ती करेगी। उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है और साथ ही उम्मीदवार शारीरिक एवं मानसिक तौर पर पूरी तरह से फीट होना अनिवार्य रखा गया है ।
एजुकेशनल कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (एडसिल) भर्ती 2015-02 रिक्ति – कंसल्टेंट्स – 50,000 वेतन – स्नातक
एजुकेशनल कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (एडसिल) भर्ती अधिसूचना के माध्यम से कंसल्टेंट्स की भर्ती के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। स्नातक पूरा कर लिया है, जो उम्मीदवारों से नई भर्ती की अधिसूचना के लिए आवेदन कर सकते हैं एजुकेशनल कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (एडसिल)
डेल्ही मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) की भर्ती 2015-05 रिक्ति – जूनियर इंजीनियर और अधिक रिक्तियों – बी.टेक
डेल्ही मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) भर्ती अधिसूचना के माध्यम से जूनियर इंजीनियर और अधिक रिक्तियों की भर्ती के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है – डेल्ही मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) भर्ती 2015 – Advt सं: / 21/2015 डीएमआरसी। बी.टेक पूरा कर लिया है, जो उम्मीदवारों से नई भर्ती की अधिसूचना के लिए आवेदन कर सकते हैं डेल्ही मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी)
एनआईओएस में 72 सहायक, आशुलिपिक एवं सूपरवाइजर के पदों पर भर्ती शुरू
भर्ती ब्यौरा – नेशनल इंसटीटयूट ऑफ ओपन स्क्ूलिंग (एनआईओएस) ने स्थायी / प्रतिनियुक्ति के आधार पर सहायक, आशुलिपिक, सचिव एवं सूपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
आईटीबीपी में सहायक कमांडेंट (सामान्य ड्यूटी) के 152 पदों भर्ती शुरू
भर्ती ब्यौरा – भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से 2014-15 CAPFs में सहायक कमांडेंट (सामान्य ड्यूटी) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। पद अस्थायी लेकिन स्थायी होने की संभावना है।
चंडीगढ़ प्रशासन में 31 जूनियर इंजीनियर पदो पर भर्ती – ऑनलाइन आवेदन
भर्ती ब्यौरा – चंडीगढ़ प्रशासन विभाग ने अस्थायी आधार पर जूनियर इंजीनियरिंग (सिविल) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
स्थान: – चंडीगढ़
अंतिम तिथि: – 20 जुलाई 2015
आयु सीमा: – 18-25 वर्ष के बीच
जॉब विवरण:
कुल पोस्ट: – 31 पद
पद का नाम: – जूनियर इंजीनियर (सिविल)
1- जूनियर इंजीनियर (सिविल) – बी एंड आर विंग – 24 पद,
2- जूनियर इंजीनियर (सिविल) – जन स्वास्थ्य विंग – 07 पद,
योग्यता: – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
नोट: – मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
आयु सीमा: – 01 जनवरी 2015 के आधार पर 18-25 साल के बीच (अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 03 वर्ष और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष तक की छूट)।
वेतनमान: – 10300-34800 + ग्रेड वेतन 4800 / – प्रति माह।
आवेदन शुल्क: – उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 500 / – रुपये का भुगतान ऑनलाइन मोड / चालान द्वारा करना होगा। शुल्क जमा करने के लिए विस्तृत निर्देश वेबसाइट पर दिये गये है।
अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 250 / – रुपये का भुगतान करना है।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details Join us on Facebook
स्थान: – चंडीगढ़
अंतिम तिथि: – 20 जुलाई 2015
आयु सीमा: – 18-25 वर्ष के बीच
जॉब विवरण:
कुल पोस्ट: – 31 पद
पद का नाम: – जूनियर इंजीनियर (सिविल)
1- जूनियर इंजीनियर (सिविल) – बी एंड आर विंग – 24 पद,
2- जूनियर इंजीनियर (सिविल) – जन स्वास्थ्य विंग – 07 पद,
योग्यता: – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
नोट: – मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
आयु सीमा: – 01 जनवरी 2015 के आधार पर 18-25 साल के बीच (अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 03 वर्ष और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष तक की छूट)।
वेतनमान: – 10300-34800 + ग्रेड वेतन 4800 / – प्रति माह।
आवेदन शुल्क: – उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 500 / – रुपये का भुगतान ऑनलाइन मोड / चालान द्वारा करना होगा। शुल्क जमा करने के लिए विस्तृत निर्देश वेबसाइट पर दिये गये है।
अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 250 / – रुपये का भुगतान करना है।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details Join us on Facebook
NMRCL Job ( नागपुर मेट्रो रेल निगम लिमिटेड ) भर्ती : अंतिम तिथि 16-07-2015
NMRCL Job (नागपुर मेट्रो रेल निगम लिमिटेड) भर्ती
NMRCL महाराष्ट्र (नागपुर मेट्रो रेल निगम लिमिटेड) ने प्रबंधक पदों के लिए रोजगार समाचार (Employment News) प्रकाशित किया है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस रोजगार के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें |Nagpur Metro Rail Corporation Limited Recruitment
शैक्षिक योग्यता - बी.ई. / बी.टेक. (सिविल) / एमबीए (एचआर) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें |
केरल के केंद्रीय विश्वविद्यालय में संकाय पदों की भर्ती : आखिरी तारीख 30 जुलाई 2015
Central University of Kerala (CUK)
Tejaswinini Hills, Periye P. O., Kasaragod – 671316 (Kerala)
Published by http://sarkarinaukri2day.blogspot.com/
Applications in the prescribed format from eligible candidates are invited for filling up the following Teaching posts (Advertisement No. :
Tejaswinini Hills, Periye P. O., Kasaragod – 671316 (Kerala)
Published by http://sarkarinaukri2day.blogspot.com/
Applications in the prescribed format from eligible candidates are invited for filling up the following Teaching posts (Advertisement No. :
- Professor : 06 posts in various disciplines, Pay Scale : Rs. 37400-67000 AGP Rs. 10000
- Associate Professor : 09 posts in various disciplines, Pay Scale : Rs. 37400-67000 AGP Rs. 10000
Subscribe to:
Comments (Atom)
